आईपीएस मयंक श्रीवास्तव छत्तीसगढ़
जनसंपर्क के आयुक्त-सह-संचालक होंगे। यह दूसरी बार है जब जनसंपर्क की कमान किसी
आईपीएस के हाथ में होगी.
रायपुर. छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय
के नए आयुक्त सह संचालक मयंक श्रीवास्तव ने गुरुवार को जनसंपर्क का पदभार ग्रहण
किया। नवा रायपुर संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ-साथ छत्तीसगढ़
संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार भी ग्रहण किया। पूर्व जनसंपर्क आयुक्त
दीपांशु काबरा ने मयंक श्रीवास्तव को पदभार सौंपा और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए
बधाई दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी उपस्थित
थे।
आपको बता दें कि आईपीएस मयंक
श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त के सह संचालक होंगे। यह दूसरी बार है जब
जनसंपर्क की कमान किसी आईपीएस के हाथ में होगी. 2006 बैच के बेहद
मेधावी और सौम्य स्वभाव के मयंक श्रीवास्तव पर सरकार की ब्रांडिंग करने की अहम
जिम्मेदारी होगी। सालों से लूप लाइन में रहे मयंक श्रीवास्तव ने शानदार वापसी की
है. मयंक श्रीवास्तव अग्निशमन, एसडीआरएफ, आपातकालीन
सेवाओं के निदेशक थे।
मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर
प्रदेश के रहने वाले हैं। बतौर आईपीएस उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिलों की कमान
संभाली है, जिसमें बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर
के साथ-साथ कोरबा जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। 2018 में कोरबा एसपी
रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर बुलाया गया था. इसके बाद उन्हें अच्छी पोस्टिंग
नहीं मिल सकी. मयंक की गिनती हमेशा परिणाम देने वाले अधिकारियों में होती रही है।
यह अलग बात है कि मयंक श्रीवास्तव पिछले 5 सालों में मेन स्ट्रीम पुलिसिंग से दूर
रहे.