भिलाई. अयोध्या में भगवान श्री राम के
भव्य अभिषेक की तैयारियां की जा रही हैं. देशभर में जश्न का माहौल है. इस बीच,
अयोध्या
राम मंदिर के अभिषेक को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भिलाई जिले में जिला और
संभाग स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरिया
ने भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने दया सिंह
को जिला संयोजक बनाया है. सभी मंडलों में संयोजक एवं सदस्यों की नियुक्ति कर दी
गयी है. इन सभी को भिलाई जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों को भव्य बनाने की
जिम्मेदारी दी गई है.
प्रभु राम के निधन के अवसर पर दुर्ग
जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला संयोजक बनाये जाने पर दया
सिंह ने कहा है कि कई दशकों के इंतजार के बाद यह शुभ अवसर आया है. प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में श्री राम मंदार का सपना साकार हो रहा है। भगवान
श्री राम का अभिषेक पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। रामलला के आगमन को लेकर
देशभर में खुशी का माहौल है. दुर्ग जिले में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के
अवसर पर होने वाला समारोह भी भव्य होगा। इस ऐतिहासिक दिन को दुर्ग जिले के सभी
भाजपा मंडल मिलकर और भी भव्य बनाएंगे।
भिलाई बीजेपी अध्यक्ष ब्रिजेश
बिचपुरिया ने कहा कि देशभर में रामलला के स्वागत की तैयारी की जा रही है. इसके लिए
भिलाई में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. दया सिंह के नेतृत्व में
भिलाई शहर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाया जाएगा. अयोध्या में श्री
राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भगवान राम का
भव्य स्वागत किया जाएगा. ब्रिजेश बिचपुरिया ने बताया कि इसके लिए सभी मंडलों में
संयोजक और सदस्य नियुक्त किए गए हैं जो पूरी व्यवस्था संभालेंगे.|