नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए भिलाई के 3 एनसीसी कैडेट चयनित... दिल्ली में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे


HIGHLIGHT :

  • इंदिरा गांधी शासकीय पीजी कॉलेज, वैशाली नगर की एनसीसी नेवल यूनिट के 3 कैडेट्स का चयन।
  • तीनों कैडेट आरडीसी दिल्ली में एमपी एवं सीजी निदेशालय एवं कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।

दुर्ग. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई के एनसीसी नेवल यूनिट के 3 कैडेटों का चयन नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2024 के लिए किया गया है। यह शिविर आरडीसी कैम्प के अंतर्गत 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम एवं एनसीसी अधिकारी ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र के ज्वाइंट ने बताया कि कॉलेज के 1 सीजी नेवल यूनिट रायपुर के कैडेट सचिन उपाध्याय को गार्ड ऑफ ऑनर, कैडेट अविनाश तिवारी और कैडेट धनराज नायडू को पीएम रैली के लिए चुना गया है।


ये तीनों कैडेट आरडीसी दिल्ली में एम.पी. एवं सी.जी. निदेशालय एवं महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है कि एक ही कॉलेज से एक साथ तीन कैडेट्स का चयन (आरडीसी) हुआ है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम, जनभागीदारी अध्यक्ष महेश कुमार जयसवाल, एएनओ लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र, कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों सहित सभी प्रोफेसर और कॉलेज स्टाफ ने कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। के लिए कामना की।



  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.