दुर्ग के बैंक में डकैती! दुर्ग पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए 3 डकैत... कटी थी बैंक की खिड़की, ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस, फिर... दो आरोपी फरार

 

 


 

दुर्ग. दुर्ग के अंडा इलाके में पुलिस की सतर्कता से बैंक में डकैती डालने आए आरोपियों की योजना विफल हो गई. अंडा थाना क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक में डकैती डालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने जिला सहकारी बैंक में डकैती डालने की योजना बनाई थी। अभियुक्त के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल पल्सर व बैंक से चोरी किया गया सामान व नकदी बरामद की गयी। बता दें, लूट में शामिल आरोपी पहले भी अन्य अपराधों में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

 

पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू के निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस लगातार अपराधों पर अंकुश लगा रही है। चोरी, डकैती सहित अपराध का क्षेत्र। लूट, जुआ, सट्टा, शराब और प्रतिबंधित नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत दुर्ग पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है. इसी क्रम में 24 एवं 25.01.24 की दरमियानी रात थाना अंडा क्षेत्र अंतर्गत स्थित जिला सहकारी लिमिटेड बैंक अटल चौक अंडा में डकैतों की बड़ी योजना को विफल कर दिया गया.

 

सरकार द्वारा जनता के लिए आवंटन हेतु बैंक में रखे गए धन को लूटने के इरादे से पाँच डकैत खिड़की काटकर बैंक में घुस गये। इसी बीच रात्रि गश्ती पर निकली अंडा पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता के कारण डकैत बैंक में रखे रुपये निकालने में सफल हो गये. इससे पहले वे कुछ सामान लेकर भाग गये. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया और चारों दिशाओं में नाकेबंदी कर आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. पुलिस तुरंत हरकत में आई और शक के आधार पर तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर पूछताछ की. अपराध स्वीकार करने एवं अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर बैंक डकैती में प्रयुक्त 2 पल्सर मोटरसाइकिल एवं बैंक डकैती में लिया गया कम्प्यूटर मॉनीटर एवं 4700/- रूपये नकद बरामद किया गया है।

आरोपियों ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के रहने वाले हैं. हर कोई किसी न किसी अपराध में जेल जा चुका है। छोटे-छोटे अपराधों के कारण उसे अपनी विलासिता की जरूरतें पूरी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते सभी ने मिलकर अंडा के बैंक में बड़ी रकम जमा करने की योजना बनाई थी. इसके लिए आरोपी दिन में आए और बैंक की रेकी की। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि डकैती करने एवं पैसे को आपस में बांटने की नियत से वे बैंक की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल को कटर से काटकर बैंक के अंदर घुसे थे. इससे पहले कि हम बैंक लॉकर तक पहुंच पाते, रात्रि गश्ती पुलिस के आ जाने से हमें बैंक से भागना पड़ा।

 

   घटना में गिरफ्तार आरोपियों में साहिल राय उर्फ राहुल पिता विजय उम्र 20 वर्ष और अभिषेक राय पिता विजय राय उम्र 24 वर्ष साकिन धनसुली जिला रायपुर और शेख अमित कुरेशी पिता समीर उम्र 37 वर्ष शामिल हैं। पता: विधानसभा रोड, पचेड़ा थाना, विधानसभा जिला रायपुर। अन्य 02 अभियुक्त धर्मेन्द्र। वहीं घटना के बाद से सलमान फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना अंडा में अपराध क्रमांक 16/2024 धारा 450,402,399,395 आईपीसी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में दुर्ग पुलिस के साथ थाना अंडा के निरीक्षक आनंद शुक्ला, उपनिरीक्षक तुलसी राम साहू, सउनि राघवेन्द्र सिंह, सउनि चन्द्रशेखर सोनी प्रआर. उमाकांत वर्मा, कुबेर सिंह, कमलकांत अंगुरे, अश्वनी यदु, आकाश अवस्थी, नितेश कुर्रे, तेजेश्वर साहू और डायल 112 के ड्राइवर जितेंद्र सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.