दुर्ग के बोरसी स्थित गणपति विहार
कॉलोनी के नए फेस-4 में रेजिडेंट काउंसिल के तत्वावधान में
पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए समिति संयोजक निश्चय
साहू ने बताया कि सामाजिक एवं सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से गठित परिषद के
तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर नवनिर्मित गणपति विहार कॉलोनी फेज-4
में रहने वाले 60 परिवारों द्वारा रंगारंग पारिवारिक मिलन
समारोह का आयोजन किया गया. सेवा कार्य. प्रारंभ में वर्षा ग्रुप की महिलाओं ने
गणेश वंदना के साथ राम भक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक प्रफुल्ल
गुप्ता, डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी, पी.के. अमृत, श्रीमती विशाखा
गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। फेज-4 के सभी
निवासियों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
में राम आएगा तो अंगना सजाऊंगी गीत-नृत्य ने खूब तालियां बटोरीं। प्रमोद अमृत,
ललित
उपाध्याय, अवनीश त्रिपाठी, टी.सुशील कुमार, विशाखा गुप्ता
के गीतों ने खूब समां बांधा। तोशानी अमृत, पारुल अंकिता साव, तनिष्क
साहू और अक्षत त्रिपाठी के गीतों को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में कराओनके हारिमोनी
ऑर्केस्ट्रा ने बेहतरीन गाने पेश किये. सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिये
गये। कार्यक्रम का संचालन अवनीश त्रिपाठी एवं ललित उपाध्याय ने किया। आभार
पी.आर.ठाकुर ने व्यक्त किया।