रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर
में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार
थार ने स्कूटर सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर चोट लगने से मां की
मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रहे महिला के 10 साल के बेटे का
पैर फ्रैक्चर हो गया।
घटना रायपुर आरडीए के इंद्रप्रस्थ
कॉलोनी फेस 2 की है. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो
गई, जबकि 10 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे
को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल
रहा है. बच्चे का पैर टूट गया है और उसे कुछ अंदरूनी चोटें भी आई हैं.
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी आकाश दास से पूछताछ कर रही है. महिला का नाम
कुसुमलता दुबे बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त
थार में चार लोग सवार थे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.