दुर्ग से रायपुर जाने वाली यह सड़क 6 दिनों के लिए बंद है, ट्रैफिक से बचने के लिए इन सड़कों का इस्तेमाल करें।


 


यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) ने आम नागरिकों से रायपुर आने-जाने के लिए सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।

 

भिलाई. भिलाई से रायपुर जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। दुर्ग से रायपुर मार्ग पर कुम्हारी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य एवं लोड टेस्टिंग का कार्य कल यानि 08 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इसके चलते रायपुर से दुर्ग आने वाले सभी वाहन चालकों के लिए अगले 06 दिनों तक ओवर ब्रिज मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान भारी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रूट चार्ट तैयार किया गया है। रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक इन मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

 

इन मार्गों का प्रयोग करें

 

- चरोदा क्षेत्र के नागरिकों को रायपुर जाने के लिए रॉयल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरुदडीह, ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होते हुए महादेव घाट मार्ग का उपयोग करना चाहिए।

 

- खुर्सीपार और पुरानी भिलाई के लोगों को रायपुर जाने के लिए मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करते हुए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला तक जाना चाहिए।



 



इसी तरह दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला और पावर हाउस के निवासियों को रायपुर जाने के लिए नेवई-उतई-फुंडा-मोतीपुर से अमलेश्वर होते हुए रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करना चाहिए।

 

यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) ने आम नागरिकों से रायपुर आने-जाने के लिए सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.