भिलाई. आज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित
चंद्राकर का विजय जुलूस और आभार रैली निकाली गई थी, लेकिन पूर्व
सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन की खबर के बाद जुलूस और रैली को
स्थगित कर दिया गया है. अब ये जुलूस और रैली कब निकाली जाएगी...? इस
संबंध में जल्द ही तारीख की घोषणा की जायेगी. लेकिन पूर्व सीएम के पिता के निधन के
बाद इसे स्थगित कर दिया गया है और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का
फैसला किया है. इस बीच विधायक ललित चंद्राकर ने भूपेश बघेल के पिता के निधन पर
गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में
हम बघेल परिवार के साथ हैं. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है. इस नुकसान की भरपाई कोई
नहीं कर पाएगा.
आज तालपुरी से रवाना होनी थी यात्रा...
आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की रैली आज सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली थी. यात्रा तालपुरी से प्रारंभ होकर जोरातराई वार्ड-37 पर समाप्त होनी थी।