रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में
बुधवार सुबह एक नौकरानी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम
दिया. तीनों लड़कियों ने अपनी ही मालकिन का अश्लील वीडियो बना लिया और किसी को
बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद तीनों लड़कियां घर से करीब 8
लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर भाग गईं. पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का
है. घटना सूर्य विहार कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार के घर पर हुई। दिनेश कुमार मूल
रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पिछले कुछ सालों से रायगढ़ में रह रहे
हैं। वह यहां अपनी पत्नी शालिनी के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही एक
लड़की दिनेश कुमार के घर काम मांगने आई थी. पत्नी शालिनी ने उसे रख लिया था। इसी
दौरान लड़की ने डकैती की साजिश रची. इसके बाद उसने अपने दोनों दोस्तों को अपनी
मंशा बताई और फिर नकाब पहनकर फिल्मी स्टाइल में मालकिन के घर पर धावा बोल दिया.
तीनों नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग गए। उनके भागने की तस्वीर सीसीटीवी
कैमरे में कैद हो गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस
अधिकारी साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर के सदस्यों और नौकरानी के
बारे में पूछताछ की। फिर उसने बताया कि अभी 2 दिन पहले एक
लड़की उसके घर पर काम कर रही थी. तीसरे दिन उसने इस घटना को अंजाम दिया.
रायगढ़ की चक्रधर पुलिस ने जांच तेज की
और फिर साइबर सेल की मदद से तीनों लड़कियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर
लिया. तीनों आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये की नकदी और 5
लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेत 8 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. पुलिस
के मुताबिक नेहा शर्मा, राखी चौहान और ममता महंत ने लूट की वारदात को
अंजाम दिया.
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि जब
महिला वॉशरूम से बाहर निकली तो आरोपी लड़की ने अपने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो
बना लिया. महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर इस घटना का जिक्र कहीं किया तो वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.
आरोपी नेहा शर्मा ने पुलिस को बताया कि
3 दिन तक शालिनी अग्रवाल के घर काम करने के दौरान उसे उसके अकेले होने
और घर पर आभूषण होने की जानकारी मिली. उसने ही मोहल्ले की राखी चौहान और ममता महंत
के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। डकैती के बाद उसका इरादा लॉज में रहकर अगली
ट्रेन से ओडिशा भागने का था, इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़
गई.
तीनों आरोपियों के नाम-
1. नेहा शर्मा पति जीतेन्द्र शर्मा (24
वर्ष) निवासी सोनुमुड़ा थाना जूटमिल।
2. राखी चौहान पिता जगन्नाथ चौहान (20
वर्ष) निवासी सोनुमुड़ा थाना जूटमिल।
3. ममता महंत पिता अगर दास उम्र (20
वर्ष)
निवासी सोनुमुड़ा थाना जूटमिल