पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन, आधार अपडेशन और आयुष्मान कार्ड के लिए निगम सभी वार्डों में कैंप लगाएगा।

 


 

भिलाईनगर-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों में करीब एक माह तक शिविर लगाया जाएगा। 12 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाला यह शिविर जोन 1, 2, 3, 4 और वार्ड 5 के प्रत्येक वार्ड के दो स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में आम नागरिकों को उनके वार्ड के बारे में जानकारी दी जायेगी. या फिर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड अपडेशन और आयुष्मान कार्ड बनाने व सुधार की सुविधा मोहल्ले में ही उपलब्ध होगी।

 

निगम सभागार में आयोजित बैठक में शिविर की नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने अधिकारियों, जनसेवा केंद्र संचालकों और एनयूएलएम की महिला कर्मियों को शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारों और पारंपरिक व्यवसाय में लगे कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में पहचाना जाएगा। इस टैक्स से उन्हें फायदा होगा. कारीगरों की क्षमता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर टूलकिट हेतु 15 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिदिन 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। उन्होंने सामुदायिक संगठन की महिलाओं को बताया कि इस योजना के तहत बढ़ई, नाई, दर्जी, मोची, खिलौना बनाने वाले, झाड़ू, टोकरी बनाने वाले, नाव बनाने वाले, मछली जाल बुनकर, धोबी, मूर्तिकार, लोहार आदि सहित 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों को शामिल किया गया है। शिल्पकार के रूप में पंजीकृत लाभार्थियों का स्थल भ्रमण कर सत्यापन किया जाएगा। योजना में शामिल लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

इन स्थानों पर लगेगा शिविर - वार्ड 12 एवं 13 जनवरी, वार्ड 01 जुनवानी में दुर्गा मंच एवं सामुदायिक भवन मार्केट चौक, वार्ड 14 शांति नगर में दशहरा मैदान गणेश मंच, वार्ड 14 में चंद्र नगर हनुमान मंदिर, स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी एवं प्रगति नगर 30 प्रगति नगर. कैंप 01, वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर में शिवालय के पीछे सामुदायिक भवन, वार्ड 57 सेक्टर 4 ईस्ट रोड 06 दुर्गा मंच शेड। 15 एवं 16 जनवरी को वार्ड 02 स्मृति नगर राधाकृष्ण मंदिर त्रिवेणी नगर, वार्ड 15 अम्बेडकर नगर में आंगनबाडी भवन एवं सियान सदन, वार्ड 31 पार्षद कार्यालय के पास कर्म भवन एवं मदर टेरेसा नगर में मयूर गार्डन, वार्ड 39 चन्द्रशेखर आजाद नगर में शिवालय मैदान, शिविर वार्ड 58 सेक्टर 4 वेस्ट में बीकेपी स्कूल ए मार्केट सेक्टर 04 में आयोजित किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.