युवक को प्रेम जाल में फंसाकर वसूलती थी पैसे, पैसे न देने पर फंसाने की देती थी धमकी, मां-बेटी गिरफ्तार

 


 

दुर्ग-दुर्ग में एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली मां-बेटी को उतई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडे ने बताया कि जोरातराई निवासी राजू साहू (24 वर्ष) ने 15 अक्टूबर 2022 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसे दीप्ति और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी. इसमें लिखा था कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया.

 

इसके बाद लिखा था सॉरी मम्मी। जांच के दौरान पत्र की लिखावट मृतक की लिखावट पाई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मृतक राजू का गांव में रहने वाली युवती दीप्ति देवांगन से प्रेम संबंध था. इसकी जानकारी दीप्ति की मां कमलेश्वरी देवांगन को भी थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर राजू को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और पैसे की मांग करते रहे, जिससे राजू परेशान था.

 

जानकारी के मुताबिक आरोपी दीप्ति देवांगन युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर और झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देकर उनसे पैसों की मांग करती थी. इस घटना को अंजाम देने में उसकी मां कमलेश्वरी देवांगन ने भी मदद की. वर्ष 2017 में दीप्ति देवांगन ने गांव के ही एक अन्य युवक को प्रेम जाल में फंसाया और अपहरण व दुष्कर्म के झूठे मामले में जेल भेज दिया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.