'हम एक-दूसरे से आंख मिलाकर भी नहीं देख पा रहे', नेता प्रतिपक्ष महंत का वीडियो वायरल, एक महीने बाद फिर छलका चुनाव में हार का दर्द

 



 

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट ने पहली बैठक ली. ये दर्द इस मुलाकात में भी दिखा.

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. राज्य में नई सरकार भी बन गई है लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की हार का दर्द अभी भी कम नहीं हुआ है. हार का दर्द अलग-अलग मौकों पर दिखता है. ताजा मामला नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का है. दरअसल, डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि हम एक-दूसरे को देख नहीं पाते हैं.

 

कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत का भरोसा था. कांग्रेस ने 75 पार का लक्ष्य रखा था. लेकिन सरकार बचाने लायक सीटें भी नहीं जुटा पाई. कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई. हालात ये हो गए कि उपमुख्यमंत्री समेत 9 मंत्री चुनाव हार गए. कई दिग्गज नेता भी अपनी सीट बचाने में नाकाम साबित हुए. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में हार का दर्द एक महीने बाद भी दूर नहीं हुआ है.

 

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट ने पहली बैठक ली. ये दर्द इस मुलाकात में भी दिखा. बैठक के वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कहते नजर आ रहे हैं कि हम एक-दूसरे से मुंह छिपा रहे हैं. एक दूसरे को देख पाने में असमर्थ. महंत के बयान से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी सहमत हैं. उनका कहना है कि हार से हम सभी हताश हैं. वहीं दूसरी ओर इसी बैठक में नए प्रभारी सचिन पायलट वरिष्ठ नेताओं को खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. जिंदगी हो या राजनीति, हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए.

 

अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के गम से कांग्रेस अभी तक उबर नहीं पाई है. ऐसे में पार्टी लोकसभा चुनाव में कितनी मजबूती से उतर पाएगी? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. फिलहाल चरणदास महंत और सचिन पायलट की बातचीत का यह वीडियो कांग्रेसियों के बीच वायरल हो रहा है.




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.