डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, कहा- सरकार देगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त

 


 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितों की चिंता करने वाली सरकार है। हम किसानों के हक की हर चीज देने को तैयार हैं।'

 

रायपुर. भूपेश सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि अब किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि नहीं मिलेगी, लेकिन उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने साफ कर दिया है कि सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि नहीं देगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त। दे देंगे।

 

कल होगी कैबिनेट बैठक आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक कल शाम 5 बजे मंत्रालय में होगी. इस बैठक में कई अहम विषयों पर फैसले लिए जा सकते हैं. इसी बीच लोरमी से बड़ी खबर सामने आई है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि पिछली सरकार के फैसले के अनुरूप किसानों को दी जाने वाली राजीव गांधी न्याय योजना की राशि भी किसानों को दी जायेगी.

 

लोरमी के जरहागांव में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों की हितैषी है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की धान खरीदी की राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि कांग्रेस सरकार ने किसानों को नहीं दी थी. वह पैसा भी हमारी सरकार देगी.

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बात किसानों के हित की है तो सरकार बदलने से किसानों का अधिकार खत्म नहीं हो जाता. भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितों की चिंता करने वाली सरकार है। हम किसानों के वे सभी अधिकार देने को तैयार हैं जिनकी घोषणा मोदी ने की थी। इस दौरान उनके गृह जिले और स्थानीय आवास में प्रथम आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मंच बनाकर ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत किया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.