नक्सली मुठभेड़ को लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक, हो सकता है बड़ा पलटवार, देखें शहीद और घायल जवानों की लिस्ट

 



 

रायपुर. टेकलगुडेम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में छह नक्सली भी मारे गये. सुकमा में नक्सली मुठभेड़ को लेकर पहुना में बैठक हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और ओपी चौधरी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सलियों पर बड़े पलटवार की रणनीति पर चर्चा हुई है. इसके बाद सीएम के सहायक भी घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे.

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टेकलगुडेम मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी है. घायल जवानों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नये कैंप बनाये जा रहे हैं. इससे नक्सली बौखला गये हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर परिस्थिति में अपने सैनिकों के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम माओवादी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे।' राज्य शहीद जवानों के परिवारों के साथ है.

 

गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुकमा जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए तीन जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि जवानों के दम पर उन जगहों पर कैंप बनाये जा रहे हैं, जहां पहुंचना मुश्किल था. विकास और बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. इस संबंध में बस्तर आईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लगातार चर्चा चल रही है। अब हम नक्सलियों की मांद में प्रवेश कर रहे हैं. उन्हें खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हम हमेशा बातचीत और चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन दर्द अब दूर नहीं होगा।'

 

इधर, रायपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी घायल जवानों से मिलने श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। यहां चार घायल जवानों को भर्ती कराया गया है. घायल जवानों ने घटना की जानकारी दी है. 500 से ज्यादा नक्सलियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था. जवानों की फायरिंग में कई नक्सली मारे गये हैं. श्री नारायण में भर्ती चार जवानों में से एक को गोली लगी है. बाकी तीन जवानों को छर्रे लगे हैं. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गये और 15 जवान घायल हो गये. मुठभेड़ में छह नक्सली भी मारे गये. आईजी पी सुंदर राज ने इसकी पुष्टि की है.

 

शहीद जवानों के नाम

1. कांस्टेबल देवन सी., 201 कोबरा

2. कांस्टेबल पवन कुमार, 201 कोबरा

3. कांस्टेबल लंबधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ

 

घायलों की सूची

1. लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा

2. राजेश पांचाल, सहायक कमांडेंट 201 कोबरा 1

3. खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा

4. अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल 201 कोबरा

5. हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल 201 कोबरा

6. मोहम्मद इरफान, हेड कांस्टेबल, 201 कोबरा

7. गोपीनाथ बसुमताडी, कांस्टेबल 201 कोबरा

8. मनोज नाथ, कांस्टेबल 201 कोबरा

9. विकास कुमार, कांस्टेबल 201 कोबरा

10. बेनुधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा

11. टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा

12. मलकीत सिंह, कांस्टेबल 201 कोबरा

13. ई. वेंकटेश, कांस्टेबल 201 कोबरा

14. अविनाश शर्मा, कांस्टेबल 201 कोबरा

15. राऊत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.