बिग ब्रेकिंग: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 15 घायल

 



 

बीजापुर. इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से सामने आ रही है. बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, 15 जवान घायल हो गए हैं. तीन से चार जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों को रायपुर रेफर किया जा रहा है. मामूली रूप से घायल जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

 

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि तेकुलगुदाम में नया पुलिस कैंप खोला गया है. नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया. इसके बाद सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस घटना में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 15 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को चौपर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. चार जवानों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

 

आईजी सुंदरराज ने बताया कि कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं. तलाश जारी है. मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन नक्सली शवों को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वह इलाका माओवादियों का गढ़ माना जाता है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कैंप खुलने से नक्सलियों में दहशत है.

 

आपको बता दें कि जिस जगह पर मंगलवार को मुठभेड़ हुई, वहां 2021 में 23 जवान शहीद हो गए थे. यह इलाका बेहद संवेदनशील है. इसे नक्सलियों का कोर जोन इलाका भी कहा जाता है. मंगलवार को जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ फायरिंग में तीन जवान शहीद हो गये. वहीं, 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं.

 

मुठभेड़ में जवान शहीद हो गए

 

01 गार्ड देवन सी., 201 कोबरा

02 कांस्टेबल पवन कुमार, 201 कोबरा

03 कांस्टेबल लंबधर सिन्हा, 150 सी.आर.पी.एफ

 

मुठभेड़ में सिपाही घायल

1 लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा

2 राजेश पांचाल, सहायक कमांडेंट 201 कोबरा 

3 खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा

4 अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल 201 कोबरा

5 हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल 201 कोबरा

6 मोहम्मद इरफान, हेड कांस्टेबल, 201 कोबरा

7 गोपीनाथ बसुमताडी, कांस्टेबल 201 कोबरा

8 मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा

9 विकास कुमार, कांस्टेबल 201 कोबरा

10 बेनुधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा

11 टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा

12 मलकीत सिंह, कांस्टेबल 201 कोबरा

13 ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा

14 अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा

15 राऊत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.