रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर
में एक शिक्षक की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि शिक्षक का शव स्कूल के कमरे में
फंदे से लटका हुआ मिला. शिक्षक शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय पहुंचे थे। लेकिन इसी
दौरान उन्होंने स्कूल के एक कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. स्कूल बंद
होने के समय स्टाफ की नजर फंदे से लटकते शव पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने स्कूल के
अन्य शिक्षकों और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, पूरी
घटना रायपुर के मुजगहन थाना इलाके की है. बताया जा रहा है कि अनूप कोठारे यहां
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे। हर दिन की तरह वह स्कूल में पढ़ाने आया था.
स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक ने स्कूल के एक कमरे में जाकर पंखे के लोहे के
एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना के करीब 4 घंटे बाद देर
शाम स्कूल स्टाफ ने अनुप का शव फंदे से लटकता देखा. अनूप पिछले पांच साल से स्कूल
में तैनात थे। मृतक शिक्षक के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा
और दो बेटियां हैं. पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर
रही है।