ईस्ट जोन इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता में अंकुश सिंह हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे...ओडिशा में होगी प्रतियोगिता

 


 

दुर्ग-भिलाई. बीएसपी खो खो क्लब भिलाई के खिलाड़ी अंकुश सिंह का चयन 17 से 19 जनवरी 2024 तक ओडिशा में होने वाली ईस्ट जोन इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की टीम में हुआ है। उल्लेखनीय है कि अंकुश सिंह लगातार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीएसपी टीम ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ की टीम में जगह बनाई। वर्तमान में अंकुश दानवीर उतई के तुलाराम कॉलेज में बी.ए का छात्र है। उनकी उपलब्धि पर बीएसपी खो खो क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा, महाप्रबंधक (पर्यावरण विभाग) भिलाई स्टील प्लांट, अजय साहू उप महाप्रबंधक (विद्युत विभाग) भिलाई स्टील प्लांट, तरूण शुक्ला महासचिव, छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो एसोसिएशन, रघुनंदन गुप्ता सचिव बीएसपी . खो खो संघ, डॉ. लता देवांगन, अब्दुल रहीम खान, कुलेश्वर जोशी, जफर सिद्दीकी, सीएच जगदीश, शिखा रॉय (जिला उपाध्यक्ष), भिलाईनगर युवा कांग्रेस, संदीप रात्रे, अविनाश आचार्य, सचिन डोंगरे एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्य क्लब ने शुभकामनाएं दीं। दिया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.