कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के
निर्देश पर दुर्ग कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में आज एडीएम श्री अरविंद कुमार एक्का ने लोगों की
समस्याएं सुनीं एवं संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित किये गये तुरंत कार्रवाई।
जनदर्शन में 145 आवेदन प्राप्त हुए।
आज 29 जनवरी को
जनदर्शन में आस्था वृद्ध आश्रम के दिव्यांग सुखित राम ने ट्राईसाइकिल प्राप्त करने
हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया। सुखित के आवेदन पर विचार करने के बाद एडीएम एक्का
ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एडीएम
के निर्देश के अनुपालन में विभाग ने सुखित राम को नई ट्राइसाइकिल दी। मौके पर
एडीएम एक्का ने अपने कर कमलों से सुखित राम को ट्राइसाइकिल प्रदान किया. ट्राइसाइकिल
मिलने से खुश सुखित राम ने बताया कि 10 साल पहले मुझे चलने के लिए
ट्राइसाइकिल मिली थी. उस ट्राइसाइकिल की हालत इतनी खराब थी कि वह बन ही नहीं पा
रही थी. आज मैंने पुनः ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किया, जिस पर
शासन-प्रशासन ने मेरी बड़ी समस्या का समाधान कर मुझे सहारा प्रदान किया है। इसके
लिए मैं सरकार एवं प्रशासन को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
जनदर्शन में सेलूद निवासी एक व्यक्ति
ने अपने मकान के ऊपर से बिजली के तार हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करते हुए
बताया कि पहले उसका मकान कच्चा था। अब वहां पीएम योजना के तहत पक्का मकान बन गया
है. जिसकी छत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजरती है। इस संबंध में उन्होंने बिजली
विभाग को बिजली लाइन हटाने के लिए आवेदन भी दिया है. लेकिन अब तक विभाग की ओर से
कुछ नहीं किया गया. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. समस्या को गंभीरता से लेते
हुए एडीएम ने कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीएसएल को छतों के ऊपर से बिजली लाइन हटाने
और आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
घासीदास नगर वार्ड-23
हाउसिंग बोर्ड भिलाई के निवासी ने आवासीय मकान का पट्टा देने के संबंध में आवेदन
प्रस्तुत कर बताया कि वह नगर निगम भिलाई में संपत्ति कर एवं समेकित कर लगातार जमा
कर रहा है। उनके ही नाम से बिजली का मीटर लगा हुआ है. लेकिन जोन कार्यालय से पट्टे
के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. जिसके कारण वह प्रधानमंत्री आवास योजना
से वंचित हैं। आवेदक की समस्या का समाधान करने के लिए एडीएम ने आवेदन को आयुक्त
नगर पालिक निगम भिलाई को अग्रेषित कर संबंधित को पट्टा दिलाने के लिए आवश्यक
कार्रवाई करने को कहा है।
इसी प्रकार ग्राम नगपुरा एवं बोरई के
लोगों ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। जिस पर एडीएम
एक्का ने जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ को जानकारी दी। लाभुकों का सर्वेक्षण कर
कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जनदर्शन में छात्र संघ ने भिलाई-दुर्ग
क्षेत्र के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों को जोड़ने वाले मार्गों पर सिटी बसें चलाने के
संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एडीएम
एक्का ने जिला परिवहन पदाधिकारी को तत्काल आवश्यक पहल करने को कहा है.
इसके अलावा मकान खाली कर कब्जा दिलाने,
सरकारी
जमीन से कब्जा हटवाने, नाली निर्माण, जमीन का सीमांकन
कराने, श्रमिक कार्ड, सिलाई मशीन व साइकिल दिलाने, निराश्रित
पेंशन में नाम जुड़वाने सहित आम जनता से जुड़े कई आवेदन हैं। सूची, पूर्वजों
की भूमि का उत्तराधिकार अधिकार प्राप्त करना आदि।