भिलाईनगर- भिलाई नगर निगम क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चार नई उच्च स्तरीय पानी टंकियों के निर्माण कार्य को महापौर परिषद में मंजूरी मिल गई है। महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव की उपस्थिति में आहूत की गई। जा चुका था। भिलाई निगम के खुर्सीपार में 1500 किलोलीटर, सुपेला क्षेत्र में 1500 किलोलीटर, वैशाली नगर में 2000 किलोलीटर और कैंप-2 में 3000 किलोलीटर. उच्च क्षमता की पानी टंकियों का निर्माण कराया जाना है। उक्त टंकियों के निर्माण से भिलाई के सभी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। जिन इलाकों में कम फोर्स से पानी मिल रहा है, उसका भी समाधान हो जाएगा। बैठक में मेयर परिषद सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, संदीप निरंकारी, चन्द्रशेखर गवई, मालती ठाकुर, नेहा साहू, मीरा बंजारे थे। जोन कमिश्नर सहित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
भिलाई निगम क्षेत्र में बनेगी चार नई पानी टंकियां, मिली मंजूरी
0
January 29, 2024
Tags