रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर
में बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बीती रात एक बदमाश ने कट्टा टेस्ट करते समय
अपने दोस्त को गोली मार दी. इस घटना में युवक को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में
अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी
युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देशी पिस्तौल और 6
जिंदा कारतूस जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार से कट्टा लाया था और
उसका परीक्षण कर रहा था, तभी यह घटना घटी. मामला उरला थाना
क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में
रहने वाले मोहित साहू को पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा
रहा है कि मोहित साहू बिहार के सीवान से पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर आया था. इसके
बाद वह अपने दोस्त रवि गुप्ता के सामने पिस्टल दिखाकर चेक कर रहा था। इसी दौरान
उसने पिस्तौल का परीक्षण करने के लिए गोली चला दी. लेकिन पिस्टल से निकली गोली
सीधे रवि गुप्ता को जा लगी. इस घटना के तुरंत बाद रवि गुप्ता मौके पर ही लहूलुहान
होकर गिर पड़े.
गोली की आवाज के बाद मौके पर पहुंचे
लोगों ने आनन-फानन में रवि गुप्ता को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. वहीं इस घटना
की जानकारी मिलते ही उरला पुलिस ने मौके पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल समेत 6 जिंदा
कारतूस बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए मोहित साहू को
पुलिस ने इससे पहले वर्ष 2022 में उरला थाना क्षेत्र में हुई लूट के
मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।