सांस्कृतिक प्रस्तुति और कवि सम्मेलन ने शहरवासियों का दिल जीत लिया

 


 

उद्यम के पांचवें संस्करण का विषय मिशन लाइफ (रिड्यूस, रीसायकल और रीइमेजिन) था। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

 

बिलासपुर. शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संस्था धिति वेलफेयर फाउंडेशन ने वर्ष भर के विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यम के पांचवें संस्करण का दो दिवसीय भव्य वार्षिक समारोह (2023-24) का आयोजन किया। और समाज के विभिन्न वर्गों को प्रेरित कर रहे हैं। गया।

 

उद्यम के पांचवें संस्करण का विषय मिशन लाइफ (रिड्यूस, रीसायकल और रीइमेजिन) था। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पहले दिन कवि सम्मेलन में पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण उपस्थिति में युवा कवि रिकी बिंदास, कवि हर्षराज हर्ष, युवा कवि ईशान शर्मा और अभिषेक पांडे ने देर रात तक श्रोताओं का मनोरंजन किया. न्यू डे बैंड, डांस ग्रुप और शहर के कई युवाओं ने अपनी कला पेश कर सैकड़ों लोगों का दिल जीत लिया. दूसरे दिन शहर की युवा कथक साधक आंचल पांडे और उदिता चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। अर्चिन्स ग्रुप द्वारा नुक्कड़ और एहसास बैंड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का शहरवासियों ने लुत्फ उठाया. सूफी गायक नरिंदर पाल सिंह निंदर की गायकी को लोगों ने खूब पसंद किया. आरजे संस्कृति सिंह ने दोनों दिन कार्यक्रम का सफल मंचन किया।

 

कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक अमर अग्रवाल, स्पिक मैक के राज्य समन्वयक अजय श्रीवास्तव, संस्कृतिकर्मी आशीष राज सिंघानिया एवं मुख्य अतिथि डॉ. ज्योत्सना मिश्रा (बायोटेक्नोलॉजिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता, भिलाई-दुर्ग), पंकज कुमार पाठक (अनुभाग अधिकारी, ग्रामीण मंत्रालय) विकास, भारत सरकार) सहित अन्य अतिथियों ने कलाकारों एवं सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं शिवम सिंह द्वारा उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु एक प्रस्तुतीकरण दिया गया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.