प्रेम आधारित इस फिल्म में चिड़ीमार का
एक अलग ही रोल है. इसका खुलासा मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार
वार्ता के दौरान हुआ।
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी स्टार अनिकृति
चौहान एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फिल्म “ताही बनबे मोर दुल्हनिया” में
अलग किरदार में नजर आएंगी। वैसे तो यह एक पारिवारिक फिल्म है लेकिन इस फिल्म में
कॉलेज लाइफ को भी दर्शाया गया है। प्रेम आधारित इस फिल्म में चिड़ीमार का एक अलग
ही रोल है.
इसका खुलासा मंगलवार को बिलासपुर प्रेस
क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हुआ। दरअसल, आज 9
जनवरी को एनवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले छत्तीसगढ़ की धमाकेदार मल्टीस्टारर
छत्तीसगढ़ी फिल्म "ताहि बनबे मोर दुल्हनिया" की पूरी टीम के साथ प्रेस
क्लब बिलासपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. छत्तीसगढ़ी फिल्म “ताही
बनबे मोर दुल्हनिया” 19 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़
के अधिकतम सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है।
फिल्म की निर्माता और निर्देशक नीरा
वर्मा ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास छत्तीसगढ़ के दर्शकों को बेहतर तकनीकी और
सिनेमाई फिल्म अनुभव देना है. जिससे शहर के शहरी दर्शक भी जुड़े और छत्तीसगढ़ी
फिल्मों के प्रति रुझान भी बढ़ा। “ताही बनबे मोर दुल्हनिया फिल्म”
का
सारा पोस्ट प्रोडक्शन कार्य प्राइम फोकस मुंबई और बीजीएम जयमथ मुंबई में किया गया
है। यह फिल्म पारिवारिक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी
और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के निर्माण में फिल्म के सभी चरणों का बारीकी से
ध्यान रखा गया है।
क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य
वर्मा जी ने बताया कि जब दर्शक छत्तीसगढ़ के बाहर छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बात करते
हैं तो शहरी छत्तीसगढ़ को नहीं दिखाया जाता है और छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को दिखाने
में कम काम किया गया है. इसलिए हमारा विचार ग्रामीण छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक
सुंदरता को एक अच्छी कहानी के साथ प्रदर्शित करना था। आप देखेंगे कि छत्तीसगढ़ में
भी विकास हो रहा है. इस फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देखने को मिलेगी.
फिल्म की ग्रेडिंग, बीजीएम,
फोले
पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन सबके चलते फिल्म बेहद सिनेमाई और शानदार लग रही
है. मेरा व्यक्तिगत प्रयास छत्तीसगढ़ी सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने
का होगा ताकि मेरी उम्र के युवा मित्र स्वयं को छत्तीसगढ़ी फिल्म से जोड़ सकें। जब
आप इसे थिएटर में देखेंगे तो आपको इसका अनुभव होगा। इसलिए, मैं आप सभी को
इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।
फिल्म के मुख्य कलाकार एक्शन स्टार
दिलेश साहू, सुपर क्लास एक्ट्रेस अनिकृति चौहान, जीत
शर्मा, अनिल शर्मा, पुशेंद्र सिंह, विक्रम राज,
उपासना
वैष्णव, अंकित सिंह देव, हेमा शुक्ला, अंशुल अवस्थी,
संगीता
निषाद, बोचकू और पूजा देवांगन हैं। .
फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर एनवी
एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर आ चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस
फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही
सुपरस्टार अनिकृति का नया लुक भी देखने को मिलेगा. फिल्म के मुख्य विलेन के तौर पर
जीत शर्मा पहली बार ऐसे रोल में नजर आएंगे.