ब्रेकिंग: पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बिल्डर अजय चौहान, भूपेश के करीबी पप्पू बंसल के ठिकानों पर IT की छापेमारी.

 



 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग की कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को राज्य में कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और अंबिकापुर स्थित आवास पर आईटी टीम ने छापेमारी की है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी पप्पू बंसल के घर भी आईटी टीम पहुंची है. दुर्ग-भिलाई समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर भी आईटी की कार्रवाई जारी है. 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम राज्य पहुंच चुकी है. आईटी टीम की छापेमारी से हड़कंप की स्थिति है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर, रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें पूर्व मंत्री भगत के आवास पर पहुंची हैं. चर्चा है कि आईटी टीम लक्ष्मीकांत बंसल उर्फ पप्पू बंसल के यहां भी पहुंची है. बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी बताए जाते हैं. भिलाई के बड़े बिल्डर अजय चौहान के घर पर भी छापा मारा गया है.

 

आईटी टीम रायपुर के लॉ विस्टा सोसायटी में कारोबारी अमर होरा, राजीव नगर में चंद्रभान शेरवानी के घर और तेलीबांधा में संदीप जैन के ठिकानों की भी जांच कर रही है। दुर्ग-भिलाई स्थित चौहान ग्रुप के घर और दफ्तर में छापेमारी की गई है. टीम बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित कार्यालय, मौर्या टॉकीज के पास चौहान एस्टेट और बाईपास रोड स्थित वाहन शोरूम में भी जांच कर रही है। आईटी टीम दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंडस्ट्रीज के परिसर और भिलाई के पंचवटी सोसायटी के मकान नंबर 32/8 निवासी एसके केजरीवाल के घर की जांच कर रही है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.