सुकमा. नक्सल
प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक,
सुरक्षा
बलों ने नक्सलियों के हेड क्वार्टर पर कब्जा कर लिया है. नक्सलियों के हेड
क्वार्टर में पहली बार तिरंगा फहराया गया है.
इससे पहले
सुरक्षा बल के जवानों ने तिरंगा फहराया और आम जनता से मुलाकात की. पूर्व गांव अति
संवेदनशील क्षेत्र है। नक्सलियों ने इसे अपना हेड क्वार्टर बना लिया था.
मिली जानकारी के
मुताबिक पूर्वी गांव पर कब्जे के साथ ही सुरक्षा बल के अधिकारियों ने नक्सली
कमांडर हिडमा की मां से भी मुलाकात की है. उन्होंने हिडमा की मां को सभी बुनियादी
सुविधाएं मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया है.
पूर्व गाँव के
सभी पुरुष और युवक गाँव छोड़कर जंगल में भाग गये। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सभी से
गांव लौटने की अपील की. इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ
कमांडेंट सारंग और कोबरा कमांडेंट उपेंद्र भी मौजूद थे.
आज एक अन्य घटना
में बीजापुर में नक्सलियों ने सीएएफ के एक जवान की हत्या कर दी है. 4TH BN दरभा
कैंप के कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य की हत्या कर दी गई है. सुबह-सुबह नक्सलियों
ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
शहीद कंपनी
कमांडर कुटरू के दरभा कैंप में तैनात थे. यह कुटरू थाना क्षेत्र का मामला है जिसकी
पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है. इसके बाद पुलिस लाइन नया पारा में
शहीद कमांडर तिजऊ राम भुआर्य को सलामी दी गई। इस दौरान विधायक विक्रम शाह मंडावी
और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.