नंदिनी अहिवारा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

 



 

अहिवारा-प्रिशा फाउंडेशन एवं डॉ. खान आयुष क्लिनिक अहेरी द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 17 फरवरी शनिवार को अहिवारा के वार्ड क्रमांक 12, नंदिनी नगर, शिवराम मंदिर के पास में किया गया। शिविर में आंखों की जांच, दांतों की जांच, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच की गई। नंदिनी अहिवारा क्षेत्र के लोगों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया और लगभग 350 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। .

 

इस अवसर पर प्रिशा फाउंडेशन के पदाधिकारी धनंजय सिंह, डॉ. मोहम्मद कादिर, सविता तिवारी, जहीर सोहेल, अंशुमान सिंह, गौरव गुप्ता, श्रद्धा रजक सहित आकाश सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रचार सह प्रमुख भाजयुमो, बी.एन. वर्मा, मोहम्मद अलीम खान. रविशंकर सिंह, विद्यानंद कुशवाहा, शिव कुमारी कुशवाहा पार्षद वार्ड संख्या 12, स्टालिन सैमुअल पार्षद वार्ड संख्या 10, शान मोहम्मद, डॉ. रवींद्र वर्मा, नसीम अंसारी, हरि वर्मा, अरुण शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे .

 

शिविर के आयोजन में चंचल बाफना, प्रवेश दहिया, अरविंद सरकार, तरूण अब्बी, राहुल साहू, पारुल दहिया, विजय दत्ता, रविकांत हुडा, इंद्रभान पाटिल, मधुसूदन राणा, कुमार स्वामी, रितेश अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.