• सरकारी स्कूलों
में पहला पीरियड योग, अध्यात्म और देशभक्ति का होगा.
• कांग्रेस सरकार
में स्वामी आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है: मंत्री
• छत्तीसगढ़ में
धर्म परिवर्तन को लेकर बनेगा कानून, इसी सत्र में लाएंगे धर्म स्वतंत्र
विधेयक: मंत्री
रायपुर.
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में 33
हजार नये शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बजट में अनुदान मांगों का जवाब देते हुए की है.
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के 25
हजार स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम बनाया जाएगा। वहीं, एक साल में 33
हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की है
कि चाहे प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी, स्कूल का पहला पीरियड बच्चों के लिए
योग, अध्यात्म और देशभक्ति का होगा.
बृजमोहन अग्रवाल
ने सदन में कहा कि कांग्रेस सरकार में स्वामी आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का
अड्डा बना दिया गया है. आत्मानंद स्कूल पैसे खाने के लिए बनाए गए थे। 251 स्कूलों
की मरम्मत में 800 करोड़ रुपये खर्च किये गये. आत्मानंद स्कूल एवं
शिक्षकों को कलेक्टर के अधीन कर दिया गया, जिससे शिक्षकों के भविष्य के साथ भी
खिलवाड़ हुआ। शिक्षा मंत्री ने 5 साल में 25 हजार स्कूलों को
इंग्लिश मीडियम बनाने का भी ऐलान किया. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा के 15
साल
के कार्यकाल में स्कूल 15 हजार से बढ़कर 30 हजार
हो गये हैं। 50-50 हाई स्कूल और हायर स्कूल खोले जायेंगे. मंत्री
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाया
जाएगा. इसी सत्र में धर्म परिवर्तन पर धर्म स्वतंत्र विधेयक लाया जाएगा.