इस बार जनधन योजना के हितग्राहियों से
बात करने के लिए बगीचा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम कुटमा को चुना गया है।
जशपुर. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी
योजना का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों के
लाभार्थियों से वर्चुअल चर्चा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी 15
जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में जशपुर जिले के 2 पहाड़ी कोरवा
जनजाति के लोगों से वर्चुअली बात करने वाले हैं. दोनों के ग्रामीण पीएम मोदी से
बात करने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इस बार जनधन योजना के हितग्राहियों से
बात करने के लिए बगीचा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम कुटमा को चुना गया है। यहां रहने
वाले पहाड़ी कोरवाओं को पिछले सप्ताह से हर बिंदु पर समझाइश दी जा रही है। इसमें
पीएम जनधन योजना के गरीब परिवारों को योजना से जुड़ी सेवाओं की विस्तृत जानकारी के
अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम बातें बताई जा रही हैं। जिले से विभिन्न
विभागों की जानकारी के अलावा केंद्र से विशेष प्रशिक्षकों की टीम भी यहां भेजी गयी
है.
पीएम जनधन योजना के तहत गरीब परिवार के
लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुटमा गांव में ही वन धन केंद्र की स्थापना की
जा रही है. इस केन्द्र में महुआ, बांस, तेंदू पत्ता
जैसे विभिन्न वनोपजों की शासकीय दर पर खरीदी की जायेगी। व्यावसायिक उत्पाद तैयार
कर संग्राहकों को भी इसके मुनाफे में भागीदार बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी से वर्चुअल मुलाकात को लेकर गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
प्रधानमंत्री से चर्चा करने वाले दोनों पहाड़ी कोरवा परिवारों के लोग बेहद खुश
हैं. इसके अलावा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रतिदिन कुटमा गांव पहुंच
रहे हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहे
हैं.