आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने भिलाई नगर
निगम भिलाई की सफाई व्यवस्था को बीट आधारित रूट चार्ट बनाकर दुरुस्त करने के
निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ध्रुव ने सभी जोन कमिश्नरों को सप्ताह के सोमवार,
बुधवार
एवं शुक्रवार को निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के
निर्देश दिये हैं। उन्हें अपने प्रभार क्षेत्र के बाजार, वाणिज्यिक और
आवासीय क्षेत्रों में नालियों, सड़कों आदि की नियमित सफाई के लिए
फील्ड विजिट करने को कहा गया है। जोन कमिश्नर सफाई व्यवस्था का रूट चार्ट बनाकर
प्रतिदिन सफाई करायेंगे तथा सफाई कार्य स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत
करेंगे।
जनजागरूकता के माध्यम से घर-घर कचरा
संग्रहण कार्य को और अधिक आसान एवं सरल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया
जायेगा ताकि लोग घर से निकलने वाले कचरे में से सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग दे
सकें। जोन आयुक्त जोन क्षेत्र में संचालित मणिकंचन केंद्र (एसएलआरएम) में एकत्रित
कचरे के निपटान एवं पृथक्करण के साथ-साथ केंद्र में आने वाले कचरे की मात्रा एवं वजन
का रिकार्ड रखेंगे तथा इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। दुकानदारों से अनुरोध
किया जाएगा कि वे अपनी दुकानों में कूड़ेदान रखें और किसी भी प्रकार का कूड़ा-कचरा
नाली में न फेंकें।