धनबाद. झारखंड के धनबाद में एक लड़की
की हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मामला
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है, जहां 23 जनवरी को
श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा म्यूचुअल फंड कार्यालय में निशा कुमारी नाम की लड़की का
शव संदिग्ध हालत में मिला था. लड़की की हत्या चाकू मारकर की गई थी. शव मिलने की
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीएसपी ने बताया कि जिस लड़की की हत्या
हुई है और आरोपी दोनों पहले एक साथ काम करते थे. जहां आरोपी, जिसकी
उम्र 44 साल बताई जा रही है, वह पहले से ही शादीशुदा था, वहीं
मृतक (22 साल) की भी 2-3 महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने
इस मामले को लगभग सुलझा लिया है. मामले को लेकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा
ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शाखा प्रबंधक नीरज आनंद ने योजनाबद्ध तरीके
से युवती को बुलाकर हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. पुलिस
ने रात में आरोपी को सरायढेला थाना क्षेत्र के सूर्या हाईलैंड सिटी स्थित यमुना
अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है.|