कबीरधाम. हादसे
में स्कूली छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद कबीरधाम ट्रैफिक पुलिस एक्शन
मोड में है। हादसे के बाद पुलिस ने करपात्री स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी
किया है.
नोटिस में साफ
लिखा है कि आपके स्कूल ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया है. जिसके कारण इतने
गंभीर हादसे हुए हैं. इसमें यातायात नियमों का जिक्र करते हुए प्राचार्य पर घोर
लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
यह कार्रवाई
आईपीएस अभिषेक पल्लव के निर्देश पर की गई है. दोपहिया वाहनों को भी उठाया जा रहा
है।
आपको बता दें, कवर्धा के
स्वामी करपात्री स्कूल के दो छात्र फिमेश मरावी और शिवनारायण सिंह राजूपत और
सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र विनायक सोनी बाइक से स्कूल जा रहे थे. छात्रों की
बाइक तेज गति से चल रही थी।
इसी दौरान सामने
से आ रही स्कूटी सवार महिला से टक्कर हो गई। हादसे में महिला को तो कुछ नहीं हुआ
लेकिन बाइक सवार तीन छात्रों को गंभीर चोटें आईं। एक छात्र की हालत बेहद गंभीर
बताई जा रही है.
घटना के तुरंत
बाद ट्रैफिक पुलिस ने प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने
और लापरवाही बरतने पर जवाब मांगा है.
साथ ही यातायात
जागरूकता अभियान भी चलाया
सड़क दुर्घटनाओं
को रोकने और यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से कवर्धा यातायात पुलिस ने
यातायात जागरूकता अभियान चलाया था. जागरूकता अभियान के 15 दिन बाद भी लोग
ऐसी लापरवाही बरत रहे हैं। अब ये हादसा भी हो गया.
9वीं कक्षा के
छात्रों का एक्सीडेंट
ट्रैफिक नियमों
के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के छात्रों का किसी भी तरह का
वाहन चलाना कानून के खिलाफ माना जाता है। इसके बाद भी कक्षा 9 के
छात्रों को बाइक या स्कूटर से स्कूल आने की इजाजत देना स्कूल की ओर से साफ तौर पर
लापरवाही दर्शाता है. इसके चलते स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस दिया गया।