दुर्ग. कलेक्टर
ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के तकनीकी शिक्षण संस्थानों (आईटीआई,
पॉलिटेक्निक)
के विद्यार्थियों के लिए 24 फरवरी को संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ
इंस्टीट्यूट में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 15
कंपनियों में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.
इस रोजगार मेले
में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के चयन हेतु प्री-काउंसलिंग एवं साक्षात्कार की
तैयारी हेतु जिला प्रशासन की पहल पर आईटीआई क्लस्टरवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके लिए 4 क्लस्टर क्रमश: आईटीआई भिलाई, आईटीआई
दुर्ग, आईटीआई पाटन और धमधा बनाए गए हैं, जिनमें आसपास के
आईटीआई के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। यह सत्र आई.टी. में आयोजित
किया गया था। 16 फरवरी को जिसमें 235 विद्यार्थी
उपस्थित रहे। इसका आयोजन क्रमशः 20 और 21 को आईटीआई दुर्ग
और आईटीआई धमधा और पाटन में किया जाएगा।